ज्योति जांगड़ा, हिसार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए "मणिपुर जलापूर्ति परियोजना" की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर इंफाल में आयोजित कार्यक्रम में मणिपुर के राज्यपाल मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सहयोगी सांसद विधायकों की मौजूद रहने की संभावना है। केंद्र सरकार ने 'हर घर जल' के लक्ष्य के साथ 2024 तक ग्रामीण भारत के हर घर सुरक्षित, पर्याप्त और साफ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। यह मिशन पानी के सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है। इस परियोजना के तहत मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। बाह्य स्रोतों से वित्त पोषित परियोजना कुछ ऐसे तैयार की गई है कि जिससे ग्रेटर इम्फाल योजना क्षेत्र, 25 कस्बों और 1731 ग्रामीण बस्तियों के बचे परिवारों को ताजा जल के घरेलू नल कनेक्शन मुहैया करवाये जा सकें। 
Previous Post Next Post