ज्योति जांगड़ा (रतिया )

प्रशासन द्वारा रतिया में बाढ़ कंट्रोल के लिए महीनों से खराब पड़े 01697-250048 नंबर को जारी कर दिया। हालांकि यह नंबर तहसीलदार कार्यालय का सरकारी नंबर है। हर बार कंट्रोल रूम के लिए यही नंबर जारी किया जाता है। नंबर को ठीक करने के लिए कई बार दूरसंचार विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई। नंबर ठीक ना होने के कारण अब बाढ़  कंट्रोल रूम के लिए एसडीएम कार्यालय के 01697-251700 नंबर को जारी किया गया है। अब लोग बाढ़, रंगोेई, घग्गर नदी के जलस्तर में बरसात से संबंधित जानकारी नंबर से ले सकते हैं। रतिया में मानसून को लेकर कंट्रोल रूम बनाए एक माह हो गया है. लेकिन कंट्रोल रूम का नंबर काम नहीं कर रहा। वही तहसीलदार विजय मोहन राय ने बताया कि नंबर खराब होने के कारण कंट्रोल रूम के लिए नया नंबर जारी किया गया है। एसडीएम कार्यालय का नंबर भी जारी किया। हैल्प लाईन नंबर नदी में बढ़ते पानी को देखकर किया जा रहा है। जहाँ भी बाढ़ आने  का ख़तरा हो वो क्षेत्र सुरक्षित किया जाए। 

Previous Post Next Post