गिर सकती है सरपंच व सम्बधित अधिकारियों पर गाज

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 गांव ख्वासपुर के सरपंच प्रहलाद द्वारा अमर शहीद डालचंद प्रजापति की पुण्य तिथि पर होलिका दहन मैदान में लगाए गए विशाल बरगद व पीपल के वृक्ष उखाड़ने का मामला अब अनिल विज गृहमंत्री हरियाणा सरकार के दरबार में पहुंच गया है। जल्द सरपंच व सम्बधित अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

शिकायतकर्ता राव रामनिवास निर्बाण ने बताया कि गांव ख्वासपुर के सरपंच ने वन विभाग की बिना अनुमित के दो वर्ष पहले अमर शहीद डालचंद प्रजापति की पुण्य तिथि पर होलिका दहन मैदान में लगाए गए विशाल बरगद व पीपल के वृक्ष उखाडकर फैंक दिए थे। उक्त मामले को लेकर संतरी से लेकर मंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उक्त मामले में थाना फर्रुखनगर में तत्कालीन दरोगा पवन यादव ने भी उक्त कार्रवाई में कोताई बरती थी।

मामले पर कार्रवाई के लिए उन्होंने 5 जुलाई को अनिल विज गृहमंत्री हरियाणा सरकार के दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे तो उन्होंने उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि शिकायतों का समय पर निदान नहीं करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा।

Previous Post Next Post