कुलसचिव के सामने  छात्रों ने रखी अपनी समस्याएं 

करोना काल में मैस बिल के जुर्माने को माफ करने की रखी मांग

हिसार ब्यूरो।
जहां करोना महामारी के चलते लोगों के व्यवसाय ठप हैं परंतु  गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर फीस को ज्यों का त्यों रखा ऐसे में छात्र आगे आए और और कुलसचिव के सामने अपनी समस्याएं रखी छात्र नेता अमित भारद्वाज ने बताया कि लोगों को घर चलाने में भी परेशानी आ रही है तो छात्र इतनी भारी-भरकम फीस नहीं भर सकते और पिछले 3 महीनों से विश्वविद्यालय बंद है और यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर नवंबर तक विश्वविद्यालय को बंद रखने का आदेश है और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय 7 अगस्त तक भारी भरकम फीस भरने के लिए बच्चों को प्रतिबंध कर रही है फीस कम करवाने की मांग को लेकर आज छात्रों ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा और मैस के बिल में आ रही परेशानियों के बारे में भी बताया 12 मार्च को विश्व विद्यालय बंद हो गया था तो सभी छात्र घर चले गए थे और अप्रैल-मई और जून में छात्रों ने मैस में खाना नहीं खाया था परंतु उनके मैस पर बिल फाइन लगाया जा रहा था तो देवेंद्र बुरा ने बताया की उस समय सभी के रोजगार ठप थे तो बच्चे बिल कहां से भरते तो उन्होंने प्रशासन से अपील की की  के मैस बिल का फाइन माफ किया जाए एवं इन मांगों पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए कहा ताकि गरीब तबके के बच्चे इस भारी-भरकम मार को झेलने से बचें। इस मौके पर देवेंद्र बुरा, अमित भारद्वाज, अरविंद झाझरिया, सचिन यादव, सचिन सुरबुरा, अश्वनी सिंह, चिराग, गौरव कुमार सहित अन्य छात्र  मौजूद रहे।
Previous Post Next Post