हरियाणा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की वार्षिक परिक्षा परिणाम मे बेटियों का दबदबा
 
स्कूल के चेयरमैन सहित ग्रामीणों ने दी बधाई


हरियाणा ब्यूरो,
नरवाना। गाँव सुरजाखेडा निवासी मधू रानी पुत्री हरिओंम द्वारा हरियाणा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की वार्षिक परिक्षा परिणाम मे 97.02 अंक प्राप्त करने पर गदगद हुए परिजन पिता हरिओम व माता सीता देवी सहित सुरजाखेडा ग्रामीणों ने दी बधाई,कहाँ गांव की बेटियों ने फिर एक बार गाँव का नाम किया रोशन। इस मौके पर पीजीएसडी विधालय की प्राध्यापिका ने दी बधाई,मधू रानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने टीचर व माता पिता को दिया, उसका सपना आई ए एस क्वालीफाई करना है 

इस अवसर पर छात्रा मधु के दादा पुर्व सरपंच रामपाल शर्मा,चाचा सुरेन्द्र,सतबीर शर्मा एवं  जम्ब शक्ति संस्था के गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष अमित भरद्वाज व विश्वविध्यालय प्रभारी सचिन यादव सहित सुरजाखेडा गाँव के लोगों ने दी शुभकामनाएं और बधाई ।
Previous Post Next Post