दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाते
ज्योति जांगड़ा, हिसार
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे में पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया मौके पर ही एसएसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए।
फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं लगा है जहां आग लगी वहां मोमबत्ती बनाने का कार्य किया जाता था। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी वहां कितने लोग मौजूद थे इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है अभी फिलहाल हालत गंभीर बताई जा रही है इस दर्दनाक हादसा हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही सीएम ने डीएम से जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट मांगी।