ज्योति जांगड़ा, हिसार 

संपूर्ण भारत में महामारी का रूप धारण किए करोना वायरस अब देश के जवानों में भी फैल रहा है। जिससे भारत के सुरक्षा बल पर असर हो रहा है। बीते 24 घंटों में बीएसएफ में 36 नए करोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल में ठीक होने वालों की संख्या 33 है अभी तक 526 एक्टिव केस है। तथा ठीक होने वालों की संख्या 817 है। बीएसएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खबर की जानकारी सीमा सुरक्षा बल ने दी। 
पूरे भारत में कोरोना संक्रमण मामलों का आंकड़ा 6,75,453 पहुंच गया है, जिसमे ठीक होने वालो की संख्या 4,09,083 व मरने वालो का आंकड़ा 19,303 है। वही 2,44,814 करोना संक्रमित मामले अभी भी सक्रिय हैं।
Previous Post Next Post