रेवाड़ी
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 8 जून से शोध कार्य में प्रयुक्त आंकड़ों का विश्लेषण करने के संबंध में एक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जोकि 14 जून तक चलेगी। इसके लिए पंजीकरण का कार्य आरंभ हो चुका है। इसमें शोध कार्य का प्रकाशन, शोध कार्य में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार की तकनीकों, के साथ-साथ एसपीएसएस (SPSS) सॉफ्टवेयर के द्वारा आंकड़ों का विश्लेषण करने की विधियां को सिखाया जाएगा।
यह प्रशिक्षण देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के जाने-माने  प्रोफेसरों एवं IGU के टीचिंग स्टाफ द्वारा दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्य ऑनलाइन विधि के द्वारा दिया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो तेज सिंह एवं डॉ मीरा बाम्बा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। डॉo ममता अग्रवाल एवं डॉo भारती कार्यशाला सचिव की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि सुरेंदर सिंह टेक्निकल एडवाइजर होंगे।
Previous Post Next Post