भूकंप के झटको से फिर सहमा रोह्तक

ज्योति जांगड़ा, हिसार 
2 दिन बीते नहीं कि आज फिर से हरियाणा के रोहतक जिले में 3 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 रिएक्टर स्केल रही। इससे पहले 24 जून को भी भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल से मापी गई। भूकंप का केंद्र महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के पास रोहतक शहर से 15 किलोमीटर दूर अटायल और गांधरा के बीच रहा। भूकंप की हलचल धरती में मात्र 2.1 किलोमीटर गहराई में दर्ज की गई। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र लगातार इस स्थान पर नजर रख रहा है। 
दिल्ली एनसीआर के बाद अब रोहतक में भी भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। रोहतक आपदा प्रबंधक के जिला समन्वयक सौरभ धीमान ने बताया कि रोहतक जोन तीन और चार में आता है। इससे पहले भी 29 मई को भूकंप की तीव्रता 4.5 और 2.9 दर्ज की  गई।
दिनांक  -    भूकंप की तीव्रता
1 जून    -     1.8 और 3.0
7 जून    -     1.8 
20 जून  -     1.8 

Previous Post Next Post