गुड़गांव के खेड़की दौला गांव में स्थित थी सैनिटाइजर की फैक्ट्री,दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पायाकाबू
गुड़गांव,
यहां के खेड़की दौला गांव में शनिवार को एक सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ। इस दौरान कंपनी में 70 से 80 के करीब मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची, जिन्होंने कई चक्कर लगाए। खासी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर आग बुझाते हुए।
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के खेड़की दौला गांव में स्टेला कंपनी है। यह कंपनी कॉस्मेटिक, परफ्यूम और सैनिटाजर बनाती है। फैक्ट्री में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। लेकिन, कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि सिलेंडर फटने से आग लगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
स्टेला कंपनी कॉस्मेटिक, परफ्यूम और सैनिटाजर बनाती है।
आग लगते ही कंपनी में काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया। वहीं, एहतियातन फैक्ट्री के पास स्थित पांच घरों को खाली कराया गया। मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कई चक्कर लगाए और आग को बुझाया। आर्थिक नुकसान का अभी आकलन नहीं लगाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई थी। इसके चलते इस कंपनी में बड़े स्तर पर इसका उत्पादन किया जा रहा था।