- टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के तीन घंटे के भीतर उठेगा घरेलू कूड़ा
- निगम क्षेत्र से रोजाना उठाया जा रहा करीब 220 टन घरेलू कूड़ा
- सवा लाख से अधिक घरों पर लगे आरएफआईडी टैग, क्यूआर कोड

19 दिसंबर, मानेसर।

पटौदी से शमशेर सिंह 

नगर निगम मानेसर क्षेत्र में यदि किसी घर से कूड़ा नहीं उठा तो टोल फ्री नंबर 18002085654 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत मिलने के तीन घंटे के भीतर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एजेंसी की है। निगम क्षेत्र से रोजाना करीब 220 टन घरेलू कूड़ा उठाया जा रहा है।
निगम क्षेत्र से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने निगम क्षेत्र की करीब सवा लाख घरेलू ईकाइयों पर कूड़े की माॅनिटरिंग के लिए आरएफआईडी टैग और क्यूआर कोड लगा दिए हैं। इस व्यवस्था से निगम क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। निगम आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग(आरएफआईडी) और क्यूआर कोड लगाए हैं। इस तकनीक की मदद से कचरा संग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। इससे सुनिश्चित हो रहा है कि रोजाना घरों से कूड़ा उठाने से निगम क्षेत्र की एक भी घरेलू इकाई वंचित नहीं है। आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र को साफ रखने के लिए नगर निगम पूरा प्रयास कर रहा है। एजेंसी की गाड़ियां समय पर कूड़ा उठाने के लिए पहुंच रही हैं। यदि किसी सूरत में कूड़े का उठान करने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही या कोई घर छूट गया है तो निगम क्षेत्रवासी टोल फ्री नंबर 18002085654 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत मिलने के तीन घंटे के भीतर उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

--------------------------
Previous Post Next Post