पटौदी खंड के गांव शेरपुर में पी.एम.श्री. सरकारी स्कूल की दीवार पर पब्लिक हेल्थ विभाग ने ये वाटर सप्लाई का स्टाटर लगाया हुआ है। स्कूल के प्रिंसीपल को भी पता है। लेकिन कुछ नहीं करते है जिस दिन दीवार में करंट आने से किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना हो गई उस दिन शिक्षा विभाग व पब्लिक हेल्थ विभाग क्या जवाब देंगे। पब्लिक हेल्थ विभाग ओर शिक्षा विभाग किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं।