इंछापुरी गांव के सरपंच राकेश जी ने फूलों का गुलदस्ता देखकर किया स्वागत !
शिवचरण/पटौदी ! इंछापुरी गांव में सिम्मी फाउंडेशन के बैनर तले वर्मा डेंटल आई हॉस्पिटल पटौदी के सौजन्य से आंखों का फ्री जांच कैंप लगाया गया इसमें सवा सौ लोगों ने अपनी आंखों की बीपी शुगर की फ्री जांच कराई और इसके बाद फ्री दवाई वितरित की गई आंखों की जांच वर्मा डेंटल एंड आई हॉस्पिटल के डॉक्टर विक्रम सिंह वर्मा और बीपी शुगर की जांच डॉक्टर संतोष के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभिन्न संगठन से जुड़े हुए समाजसेवी करण सिंह लखेरा ने किया।इस कार्यक्रम में कैंप का आयोजन इंछापुरी गांव के सरपंच राकेश जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर गोपी यादव लाल सिंह यादव महावीर सिंह सुबह सिंह मास्टर करतार यादव सरजीत सिंह दया चंद सोलंकी किशोरीलाल ईश्वर सिंह रामनिवास यादव जय सिंह और होशियार सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए इस अवसर पर करण सिंह लखेरा ने कहा कि हम पटौदी क्षेत्र के हर गांव में कैंप इसी तरह लगाते रहेंगे आप जैसे सरपंच और समाजसेवी का सहयोग मिलता रहेगा क्योंकि आंख शरीर का बहुत ही जरूरी अंग है आंखें हैं तो संसार है यह शरीर का बहुत ही आवश्यक ओर नाजुक अंग है समय-समय पर इसकी जांच करवाते रहना चाहिए सभी गांव वासियों ने हमारा इस कार्य में बहुत बहुत सहयोग किया उनका हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं और हम इसी तरह समाज सेवा के लिए स्वास्थ्य केंद्र लगाते रहेंगे।