गणतंत्र दिवस परेड से वापिस गांव लौटने पर छात्र योगेश का हुआ भव्य स्वागत

26 जनवरी परेड में चयनित छात्र का गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

गुरुग्राम ब्यूरो। 
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्मानित छात्र का गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल ताशों के साथ छात्र की अगवानी की। गुरुग्राम के मिलकपुर गांव निवासी जीतराम चौधरी के पुत्र योगेश चौधरी इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी रेवाड़ी में छात्र है। इन दिनों वह राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कैडेट हैं। योगेश ने 1 जनवरी2022 से 31जनवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस  परेड शिविर,नई दिल्ली में सराहनीय रूप से भाग लिया। उनके पराक्रम को देखते हुए 31जनवरी सोमवार को परेड शिविर नई दिल्ली में उन्हें युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रमाण पत्र और पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्मानित होने के बाद योगेश चौधरी अपने पैतृक गांव मिलकपुर पहुंचे तो परिवारीजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।इस दौरान सैकडो युवाओ द्वारा तिरगां रैली निकाली गयी व उन्हें ढोल ताशों के साथ फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
ग्रामीणों ने गांव जिले मे प्रदेश का नाम रोशन करने पर योगेश को बधाई देते हुए गांव के युवाओं को भी ऐसे ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मदनलाल पूर्व सरपंच,मास्टर दलिप सिंह,मंजीत धनखड़,काशी पंडित,उमेद सिंह, महेंद्र सिंह, संतराम ढिल्लों,  कर्मवीर,मनोज चौधरी,जीतराम,जोतराम,ईश्वर सिंह,कप्तान, गजे सिंह,सुमित चौधरी,बादाम, राजेंद्र,कालू मिलकपुर,मनोज चौधरी,धर्मेंद्र धनखड़,आशू यादव,श्याम धनखड़, प्रवीण धनखड़, रविंद्रर धनखड़विपि, रितेश यादव,विपिन, कृष्ण धनखड़, योगेश मोटसरा आदि सैकड़ो युवा मौजूद रहे। 
Previous Post Next Post