राजपथ पर परेड करते नजर आएगा गुरुग्राम जिले का योगेश चौधरी

दिल्ली में आज होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में बढ़ायेगा हरियाणा का गौरव।

गुरुग्राम ब्यूरो। 
पटौदी क्षेत्र के मिलकपुर गाँव का बेटा योगेश चौधरी दिल्ली में बुधवार होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में गुरुग्राम जिले का ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा का गौरव बढ़ाएंगे।योगेश का चयन एनएसएस कैडेट के रूप में हुआ हैं जो दिल्ली पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि पर उनके पूरे गाँव ही नहीं अपितु पूरे जिले में भी खुशी का माहौल है कि इस बार गुरुग्राम जिले से योगेश चौधरी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है। योगेश पटौदी क्षेत्र के मिलकपुर गांव निवासी जीतराम के पुत्र हैं व एमकॉम ऑनर्स, अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

आईजीयु कुलपति प्रो.एसके गक्खड़ ने भी चयनित विद्यार्थी योगेश चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है, जब विश्वविद्यालय का छात्र राष्ट्रीय कार्यक्रम गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि यह दोहरी खुशी है कि छात्र योगेश विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश का भी नेतृत्व करेगा।योगेश के पिता जीतराम चौधरी ने बताया की आजतक हमारे परिवार व गाँव में किसी ने भी ऐसे राष्ट्रीय पर्व मे भाग नही लिया है, ये हमारे लिए गर्व का पल होगा की हमारा बेटा गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगा। जिसके बाद पटौदी क्षेत्र व विश्वविद्यालय में छात्र के आगमन पर भव्य स्वागत भी किया जाएगा।उनकी इस उपलब्धि पर पटौदी क्षेत्र के साथ सीमांत जिले में हर्ष है। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. ममता कामरा ने भी योगेश कुमार को बधाई दी।
Previous Post Next Post