युथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बीकानेर ब्यूरो।
राजकीय डूंगर महाविधालय में 24 से 26 दिसम्बर तक युथ सोशलग्राम व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कौर व स्कॉट के तत्वावधान में तीन दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को पंच मारना, अटैक करना, ब्लाॅकिंग करना, किक मारना आदि गुर सिखाए गये। कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण में लगभग सैकड़ों छात्र छात्राएं लाभांवित हुई। जिसमें ब्लैक बेल्ट होल्डर अरुण चावरिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन किया गया जिसमें छात्रा रूपा नाई,पलक सरस्वत व सोनू जोशी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय कैंप के अंतिम दिन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह, प्रशिक्षक अरुण सांवरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यनारायण जाटोलिया, महिंद्रा सोलंकी,संदीप यादव, ओमप्रकाश बाना, मीडिया पार्टनर व स्पॉन्सर विजय कपूर आदि सभी अतिथियों को फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूथ सोशलग्राम की राजस्थान इकाई के सदस्य ललित मोहन निशा व कोमल आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।