साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट सेल्फ़ डिफ़ेस प्रशिक्षक ने दिया प्रशिक्षण
सोशलग्राम फ़ाउंडेशन व सेल्फ़ डिफ़ेंस सोसाइटी हरियाणा द्वारा छात्राओं व महिलाओं के लिए वर्चूअल सेल्फ़ डिफ़ेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलो से सैकडो़ युवतियों ने हिस्सा लेकर सेल्फ़ डिफ़ेंस के गुर सिखे।शिविर में प्रशिक्षण साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट व लाखों महिलाओं को सेल्फ़ डिफ़ेंस ट्रेनिग देकर इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉड्स में दर्ज करा चुके अपना नाम प्रशिक्षक रोहतास कुमार ने प्रशिक्षण दिया व बताया कि किस प्रकार महिलाएं अपनी सुरक्षा अपने आप कर सकती हैं और वो आत्मरक्षी बन सकती है विशेष तौर पर कालेज एवं स्कूल छात्राओं ने सुरक्षा के बारे में जाना,उन्होंने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्पेशल कोच का दर्जा भी दिया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के डॉ० दीपक गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप सुमन यादव व राजकीय महाविद्यालय जुलाना की कार्यक्रम अधिकारी मीना राणा रही, अतिथियों ने शुभकामनायें देते हुऐ कहा कीं किसी भी कार्य में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है ओर जो आज इस शिविर में देखने को भी मिलता हैं।आज जो पहल महिलाओं के लिए सोशलग्राम फाउंडेशन एवं सेल्फ डिफेंस सोसायटी ने की हैं वह सराहना के योग्य है कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए इस अभियान को शुरू किया जिसमें संपूर्ण राष्ट्र से युवतियां जुड़कर अपने आप को मजबूत बना रही है।सोशलग्राम संस्था के उप निदेशक अमित शर्मा का कहना हैं कि वर्तमान दौर में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अपराध व यौन शोषण की घटनाए बढ़ती जा रही हैं उसे देखते हुए उनका आत्मनिर्भर होना अत्यंत ज़रूरी हो गया हैं।संस्था निदेशक योगेश चौधरी ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करती रही हैं इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल महिलाओं को सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है जिसके लिए सोशलग्राम संस्था निरन्तर प्रयासरत हैं।इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नेहा चौधरी,मौसम कुमारी,सुनिधि सैनी,पायल,जागृति,विन्नी,मालविका,विरपाल कौर व अभिजीत,आयुष,नमन,पंकज,नाहर व योग प्रशिक्षक योगेश मोटसरा आदि का अहम योगदान रहा।