शहीद उधम सिंह जयंती के उपलक्ष में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

यूथ सोशलग्राम के प्रथम रक्तदान शिविर में 78 ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

सोनीपत ब्यूरो। शिरोमणि शहीद उधम सिंह की 122 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को गांव खानपुर कला में यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलबाग सिंह एच एस जी जिला संगठन आयुक्त सोनीपत व भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मूर्ति मलिक व विशिष्ट अतिथि सोशलग्राम संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल कौर व उपाध्यक्ष अमित शर्मा आदि ने रिबन कट करके व रक्तदाताओं को बैच लगाकर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में 78 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि रक्त विश्व की किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनता। यह केवल एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य को दिया जा सकता है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद का जीवन बचाकर सामाजिक कार्य कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की प्रत्येक युवा को वर्ष में चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए व समाज में फैली कुरीतियाँ जैसे नशा, दहेज प्रथा को दुर करने में भी अपना योगदान दे।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रभारी सुश्री कोमल शर्मा ने बताया कि आवाज रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इस मुहिम को एक जन आंदोलन बनाएं कोरोना महामारी और डेंगू के चलते रक्त के भाव में हमें जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराई जाए इसके लिए हमें प्रयास करना होगा कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री वीरपाल कौर, उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज, अटल यूथ क्लब के अध्यक्ष कमलदीप अत्री, डॉ गीता, डॉ नीलम व जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा, राहुल, युवा भारत युवा साथ ट्रस्ट से अंकित के साथ आदि एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Previous Post Next Post