शिवचरण शिवा
पटौदी गुरुग्राम ! आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को मैत्री इंटरनेशनल स्कूल, भोड़ा कला में सिम्मी फाउंडेशन व वर्मा आंख व दंत हॉस्पिटल, पटौदी के तत्वाधान में निशुल्क आंखों व दातों के निरीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की आंखों व दांतों की जांच की गई। जरूरतमंद लोगों को चश्मा व अन्य दवाइयां मुफ्त वितरित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुशील सिंह चौहान ने बच्चों व उनके अभिभावकों को आंखों की उपयोगिता व उनको स्वस्थ कैसे रखा जाए पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रिंसिपल सत्येंद्र कुमार डॉ अंजलि, सिम्मी फाउंडेशन के को-फाउंडर नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्रम शर्मा, वर्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर विक्रम सिंह, विद्यालय नर्स मीना यादव व विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।