पटौदी से शमशेर सिंह की रिपोर्ट 
पटौदी क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए पटौदी विधायक बिमला चौधरी ने आज पटौदी से मालपुरा वाया लोकरा रोड के पुनर्निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जय श्री राम का उद्घोष कर कार्य की शुरुआत की।
यह सड़क निर्माण कार्य नाबार्ड योजना के तहत करवाया जा रहा है। लगभग 15 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क की चौड़ाई 5.30 मीटर रखी गई है। इस कार्य को शौर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पूरा किया जाएगा।
बरसात के दौरान पटौदी क्षेत्र की कई सड़कों की हालत काफी खराब हो गई थी, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। बरसात समाप्त होने के बाद विधायक बिमला चौधरी ने इन सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन और एसडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, वर्तमान पार्षद राकेश कुमार, पार्षद नीरू शर्मा, कुलदीप, तथा अन्य सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से पटौदी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता की किसी भी प्रकार की समस्या पर लगातार कार्य किया जा रहा है, और बहुत जल्द पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट, पीडब्ल्यूडी तथा नगर परिषद से जुड़ी समस्याएं नाम मात्र की देखने को मिलेंगी।
