दिनांक 02.01.2022
स्थान - बादली जिला झज्जर
फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (रजि०), और आल हरियाणा फोटोग्राफर वेलफेयर संघ (रजि०)
शिवचरण ( शिवा )
बादली झज्जर ! संजीव ढल व रोहतक़ फोटोग्राफर संघ की टीम ने बादली कस्बे के फोटोग्राफर्स को एकजुटता की राह पर चलने की प्रेरणा देते हुए वही के फोटोग्राफर्स द्वारा बादली फोटोग्राफर एसोसिएशन संस्था के निर्माण की प्रकिर्या में चुनाव द्वारा चेयरमैन श्री मान नवीन जी एवम श्री मांन शर्मा जी, प्रधान पद पर श्री धनराज जी को सेक्रेटरी पद के लिए श्री मान बलवान जी, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री मांन प्रदीप वर्मा जी की नियुक्ति की गई व रेट दर तय की गई व रेट दर से कम पर कार्य कर के नियम तोड़ने वालों पर 11000 के दण्ड की राशि तय की गई और कार्यकारिणी द्वारा सुनिश्चित किया गया कि वो सब को साथ ले कर चलेंगे बादली के सभी फोटोग्राफर्स ने भी इस संस्था के निर्माण पर खुशी जताई इस एकजुटता के प्रयास के लिए सभी भाई बधाई के पात्र है इस मे बादली कस्बे के सभी फोटोग्राफर उपस्तिथ रहे और रोहतक़ से पूर्ण जी, कमल जी, गिरधर जी, मन्जीत महादेव जी, मंगल जी, राजेश जी, मनजीत जी आदि ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई