भगत फ़ुलसिंह महिला विश्विधालय में मनाया गया साक्षरता दिवस

समाज में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित करने का लिया संकल्प

सोनीपत ब्यूरो।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भगत फ़ुलसिंह महिला विश्विधालय युनिट द्वारा साक्षरता दिवस पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की राष्ट्रीय सलाहकार डॉक्टर मूर्ति मलिक ने कहा कि साक्षरता आज के समाज की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है इसका समाज में अर्थव्यवस्था के विकास से गहरा संबंध है दुनिया से निरक्षरता को समाप्त करने के लिए हमें समय-समय पर ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति लग्नउत्पन्न हो। राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तर वक्ता व युथ सोशलग्राम फाउंडेशन के निदेशक योगेश चौधरी व उपाध्यक्ष अमित शर्मा मुख्य अतिथि रहें जिनके द्वारा संदेश दिया गया,कि आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी बच्चा अब शिक्षा से वंचित ना रहे, कार्यक्रम का आयोजन सोनीपत से जिला कार्यकारिणी सदस्या कोमल शर्मा द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए आज के युग में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। 
इस दौरान शहीद ए आजम भगत सिंह जी के विचारों को अवगत कराते हुए कहा कि भगत सिंह जी ने कहा था, विद्यार्थी का पूरा और पूरा ध्यान शिक्षा की ओर होना चाहिए। यदि इसके साथ विद्यार्थी को यह नहीं पता कि हमारे आसपास के समाज में क्या घटित हो रहा है तो, ऐसी शिक्षा को मैं निकम्मी शिक्षा कहूंगा। इस विचार से अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपनी शिक्षा पर तो ध्यान देना ही है परंतु इसके साथ ही हमारे समाज में क्या घटित हो रहा है इस पर भी हमें ध्यान देना चाहिए, आज हमें विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उनके कहे हुए वचनों को याद रखते हुए यह संकल्प लेना है कि हमें ऐसा विद्यार्थी बनना है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर सके और एक नवीन समाज की स्थापना कर सकें। जिसमें आपसी प्रेम, सदाचार, भाईचारा हो ओर जिसमें कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, जिस समाज में कोई भेदभाव न हो, जहाँ हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिले,हमें ऐसे मजबूत और शिक्षित समाज का निर्माण करना है.इस अवसर पर साक्षी, कीर्ति, अंजलि, अंजू, तनु, पूजा,खुशी, बिंदु व प्रीति व आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे.
Previous Post Next Post