नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने वलों पर गाज

गृह मंत्री अनिल विज ने अधीक्षण अभियंता को किया सस्पेंड

शिवचरण ( शिवा )
गुरुग्राम।
 हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज  ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। किसानों के साथ वार्ता चल रही है। यहां हर आदमी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। उसके लिए आप किसी को रोक नही सकते है। उनकी जो भी मांगे हैं हमारे अधिकारी उनसे बातचीत कर रहे हैं। बातचीत से जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके बारे में बता दिया जाएगा।
अनिल विज बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत वहाँ उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों द्वारा गुरुग्राम नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर  अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम की मेयर ने उन्हें बताया है कि संबंधित अधीक्षण अभियंता से उनके कुछ सवाल थे।। लेकिन सवालों का जवाब देने की बजाय वे मीटिंग से उठकर चले गए। यह बहुत ही गंभीर मामला है और एक तरह से यह हाउस की अवमानना है।  विज ने कहा कि उन्होंने संबधित एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।

Previous Post Next Post