जन्मदिवस पर पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

बीकानेर व गंगानगर जिला कार्यकारिणी ने पौधारोपण कर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव

राजस्थान ब्यूरो। 
राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तर वक़्ता व यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश चौधरी के 22वें जन्मदिवस पर राजस्थान इकाई ने गंगानगर ज़िले में वृक्षारोपण करके संरक्षण का संकल्प लिया।जिला प्रभारी सुश्री कनिका प्रजापत के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारीयो ने खुले मैदान में सैकडो फलदार व छायादार पौधे लगाए।उन्होंने कहाँ कि हर रोज़ बढ़ता प्रदूषण एक भयानक समस्या है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता हैं कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें ओर उनकीं देखभाल करे। कनिका प्रजापत ने कहा कीं सोशलग्राम संस्था द्वारा प्रत्येक सदस्य के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया जाता है परन्तु आज इस मुहिम के जन्मदाता व संस्था के राष्ट्रीय अध्य़क्ष योगेश चौधरी जीं के जन्मदिवस पर पूरी राजस्थान इकाई द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया व बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के अनुसार प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सकें,हमें अपने जन्मदिन,शादी की सालगिरह,अपने बुज़ुर्गों कीं पुण्यतिथि और शहीदों और महापुरुषों कीं जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।
इसी संदर्भ में यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा ग्रीन इंडिया आंदोलन पिछले कई सप्ताह से चल रहा है जिसके तहत देश भर में अभी तक कई हजारों वृक्ष लग चुके हैं व इसी कड़ी में बीकानेर जिला प्रभारी श्री जयप्रकाश सारस्वत के नेतृत्व में बीकानेर जिला कार्यकारिणी ने भी वृक्षारोपण किया तथा ग्रीन इंडिया आंदोलन को सफल बनाने का संदेश दिया।इस अवसर पर जैसलमेर जिला प्रभारी श्री ललित कुमार, बीकानेर जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री चंद्रशेखर, मोहनलाल एवं प्रदेश प्रभारी श्री सौरभ सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post