ज़रूरतमदों की मदद में जुटा सोशलग्राम फ़ाउंडेशन

स्लम बस्तियों में जाकर लोगों तक पहुँचा रहे सूखा राशन 

गुरुग्राम। 
कमज़ोरर तबके के लोग इस समय सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे है। लोकडाउन के कारण उनका कामकाज ठप हो गया है और उनकी आर्थिक स्तिथी काफ़ी प्रभावित हुई हैं। एसे में ज़रूरतमंदो की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाए आगे आई हैं उनमें से एक हैं सोशलग्राम फ़ाउंडेशन जो भारत के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा चलाई जा रही हैं। यह फ़ाउंडेशन स्लम बस्तियों में जाकर लोगों तक सूखा राशन पहुँचा रहा हैं। फ़ाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कीं उन्होंने प्रसाशन की मदद से शहर कीं स्लम बस्तियों में जाकर ज़रूरतमदों की सहायता की हैं। पिछले साल कोरोना महामारी में अपने स्वजनो को खो चुके लोगों तक फ़ाउंडेशन के सदस्य पहुँच रहे हैं और उन्हें इस परिस्तिथी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।फ़ाउंडेशन के सह-संस्थापक अमित शर्मा ने बताया कीं लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा हैं ।फ़ाउंडेशन के सदस्य पटौदी,रेवाड़ी,गुरुग्राम, व हिसार की स्लम बस्ती समेत अन्य जगहों पर राशन वितरण कर रहे हैं व विभिन्न स्थानो पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं,इस कार्य में फ़ाउंडेशन के नमन डोगरा, अंकित यादव,अक्क्षत चंद्रा,अभिजीत,आयुष,ऋषि व मेडम सुमन,सुनिधि सैनी,विरपाल कौर,नेहा चौधरी आदि सदस्य जुटे हुए हैं।
Previous Post Next Post