आइजीयू यूथ रेड क्रॉस इकाई ने मनाई हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की गोल्डन जुबली

स्वयंसेवकों ने रेड क्रॉस से सम्बंधित अपने अनुभव व सुझाव किए साँझा 

रेवाड़ी।
इंदिरा गाँधी विश्विद्यालय मीरपुर में कल 10 जून को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कीं हरियाणा राज्य शाखा के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली के दिन यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा “रेड क्रॉस कीं समाज में भूमिका” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार (विचार मंथन सत्र) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविधालयो से यूथ रेड क्रॉस के कॉउन्सलर व लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया इस वेबिनार में आमंत्रित अतिथी व वक्ता इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कीं हरियाणा राज्य शाखा के जनरल सेक्रट्ररी डॉ० डी॰ आर॰ शर्मा जी ने सम्बोधित किया, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.विजय कुमार ने वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए डॉ० शर्मा का स्वागत किया एवं कहा की विश्वविद्यालय की युथ रेड क्रॉस समय- समय पर मानव कल्याण व स्वास्थय संबंधी विषयों पर कार्यक्रम आयोजन करती रहती ,इस अवसर पर डॉ० बी॰आर॰ शर्मा ने वेबिनार में जुड़े स्वयंसेवकों को रेड क्रॉस के बारे में विस्तार से बताया साथ ही इस करोना काल में रेड क्रॉस के स्वयंसेवक किस प्रकार दिन रात लोगों तक ऑक्सिजन,ज़रूरी दवाईया व मेडिकल उपचार उपलब्ध करा सेवा में लगे हुए हैं विश्वविद्यालय में इस तरह के आयोजन आईजीयू कुलपति प्रो० एस. के. गक्खड जी के दिशा निर्देशन में किये जा रहे हैं इस कार्यक्रम के अंत में यूथ रेड क्रॉस आईजीयू के समनव्यक डॉ० विजय सिंह हुड्डा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए बताया कीं रेड क्रॉस टीम हमारे देश की एक प्रकार से स्वास्थ्य आर्मी हैं जो हर समय राष्ट्र पर आई प्राकृतिक या अन्य आपदा के समय सबसे पहले अपनी सेवाए देने में अग्रसर रहती हैं, कार्यक्रम के दूसरे चरण में भिन्न भिन्न महाविधालयो से शामिल हुए स्वयंसेवकों ने अपने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने रेड क्रॉस से सम्बंधित अपने अनुभव व सुझाव साँझा किए,इस कार्यक्रम के आयोजन में यूथ रेड क्रॉस राज्य समनव्यक श्री रोहित जी, आईजीयू यूथ रेड क्रॉस कॉउन्सलर डॉ० जसविंदर सिंह,डॉ० रिना हुड्डा व छात्र योगेश चौधरी व भवानी की अहम भूमिका रहीं।

Previous Post Next Post