बोइंग इंडिया व डाॅक्टर्स फार यू संस्था ने डीसी को सौंपी

अत्याधुनिक सुविधाएं आॅक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि उपलब्ध

शिवचरण
गुरूग्राम । 
    गुरूग्राम जिला में मरीजों की सुविधा के लिए बोइंग इंडिया व डाॅक्टर्स फार यू नामक दो संस्थाओं ने एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुस्सजित एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की है। यह एंबुलेंस इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में डीसी डा. यश गर्ग को भेंट की, जिन्होंने इसे स्वास्थ्य विभाग को संचालन के लिए सौंप दिया।

लगभग 26 लाख रूप्ये की लागत से तैयार की गई इस एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे आॅक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि उपलब्ध हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए इस प्रकार की एंबुलेंस काफी मददगार रहती हैं। एंबुलेंस भेंट करने के लिए उपायुक्त डा. गर्ग ने दोनो संस्थाओं का आभार जताया और कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी जरूरत महसूस हुई। संस्थाओं ने इस मामले में अपना पूरा सहयोग प्रशासन को दिया और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी जिला की संस्थाएं तथा कंपनियां इससे भी ज्यादा सहयोग प्रशासन को देती रहेंगी। डा. गर्ग ने कहा कि उनके सहयोग और जिलावासियों की जागरूकता की वजह से ही गुरूग्राम जिला में हम कोरोना संक्रमण को कंट्रोल कर पाए हैं।
Previous Post Next Post