अनाज मंडी में बंपर अराइवल को देख पंचकूला से जारी आदेश
पटौदी और फरुखनगर खंड विकास अधिकारी करवाएंगे मुनादी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । इलाके की सबसे बड़ी और पुरानी अनाज मंडी जाटौली अनाज मंडी और साथ लगते फरुखनगर में फरुखनगर अनाज मंडी में गेहूं की बंपर अराइवल तथा लिफ्टिंग नहीं होने के बराबर, जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा तत्काल आदेश जारी किए गए हैं कि मंगलवार से केवल वही किसान अपनी उपज मंडी में बिक्री के लिए लेकर आएंगे जिनके मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस संदर्भ में मार्केट कमेटी फरुखनगर पत्र क्रमांक 1202 के माध्यम से पटौदी और फरुखनगर खंड एवं विकास अधिकारियों को बताया गया है कि मंगलवार 13 अप्रैल से मेरी फसल मेरा ब्योरा के लिंक पर रजिस्टर्ड किसानों के पास मोबाइल पर मैसेज आने के उपरांत ही संबंधित किसान अपनी उपज मंडी में लेकर पहुंचेंगे।
इस संदर्भ में पटौदी और फर्रुख नगर के खंड एवं विकास अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने ब्लॉक में सभी सरपंचों के माध्यम से गांवों में मुनादी करवाना तत्काल सुनिश्चित किया जाए । मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से उपरोक्त संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं । गौरतलब है कि जाटौली और फरुखनगर अनाज मंडी में इस समय गेहूं की बंपर अराइवल होने के कारण तथा यहां से लिस्टिंग नहीं होने के बराबर एक तरह से दोनों अनाज मंडीयां पूरी तरह गेहूं के ढेरों से अटी हुई हैं । हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है कि 13 अप्रैल मंगलवार से जाटौली मंडी और फर्रुखनगर मंडी में केवल वही किसान अपनी फसल बेच पाएंगे , जिनके द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजिकरण करवाया हुआ है और इसी रजिस्ट्रेशन के मुताबिक संबंधित किसानों के मोबाइल पर मैसेज भी पहुंचेंगे। जिन-जिन किसानों के पास मैसेज पहुंचेंगे, अब वही किसान अपनी उपज तय तिथि पर मंडियों में बिक्री के लिए लेकर पहुंचेंगे। बिना किसी शेड्यूल के किसान मंडी में गेहूं की फसल बेचने के लिए आने से बचे, जिससे कि किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
पटौदी और फरुखनगर खंड विकास अधिकारी करवाएंगे मुनादी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । इलाके की सबसे बड़ी और पुरानी अनाज मंडी जाटौली अनाज मंडी और साथ लगते फरुखनगर में फरुखनगर अनाज मंडी में गेहूं की बंपर अराइवल तथा लिफ्टिंग नहीं होने के बराबर, जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा तत्काल आदेश जारी किए गए हैं कि मंगलवार से केवल वही किसान अपनी उपज मंडी में बिक्री के लिए लेकर आएंगे जिनके मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस संदर्भ में मार्केट कमेटी फरुखनगर पत्र क्रमांक 1202 के माध्यम से पटौदी और फरुखनगर खंड एवं विकास अधिकारियों को बताया गया है कि मंगलवार 13 अप्रैल से मेरी फसल मेरा ब्योरा के लिंक पर रजिस्टर्ड किसानों के पास मोबाइल पर मैसेज आने के उपरांत ही संबंधित किसान अपनी उपज मंडी में लेकर पहुंचेंगे।
इस संदर्भ में पटौदी और फर्रुख नगर के खंड एवं विकास अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने ब्लॉक में सभी सरपंचों के माध्यम से गांवों में मुनादी करवाना तत्काल सुनिश्चित किया जाए । मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से उपरोक्त संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं । गौरतलब है कि जाटौली और फरुखनगर अनाज मंडी में इस समय गेहूं की बंपर अराइवल होने के कारण तथा यहां से लिस्टिंग नहीं होने के बराबर एक तरह से दोनों अनाज मंडीयां पूरी तरह गेहूं के ढेरों से अटी हुई हैं । हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है कि 13 अप्रैल मंगलवार से जाटौली मंडी और फर्रुखनगर मंडी में केवल वही किसान अपनी फसल बेच पाएंगे , जिनके द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजिकरण करवाया हुआ है और इसी रजिस्ट्रेशन के मुताबिक संबंधित किसानों के मोबाइल पर मैसेज भी पहुंचेंगे। जिन-जिन किसानों के पास मैसेज पहुंचेंगे, अब वही किसान अपनी उपज तय तिथि पर मंडियों में बिक्री के लिए लेकर पहुंचेंगे। बिना किसी शेड्यूल के किसान मंडी में गेहूं की फसल बेचने के लिए आने से बचे, जिससे कि किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा।