ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

प्रधानमंत्री के समकक्ष विचार रखने का मिला अवसर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विजेताओं को दी शुभकामनाए

रेवाडी़ ब्यूरो।
माननिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्तृव मे व हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय युवा संसद व जिला युवा महोत्सव मे इन्दिरा गांधी विश्विधालय के छात्र योगेश चौधरी ने ज़िला स्तर पर “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर चर्चा में प्रथम स्थान हासिल किया। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहाँ 24वे वर्चुअल युवा उत्सव के आयोजन पर मैं हरियाणा प्रदेश के सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ।साथ हीं यह बड़े गर्व की बात हैं आज हरियाणा के युवाओ को अपने विचार देश के सामने रखने का मौक़ा मिला, इस वर्ष युवा महोत्सव COVID-19 कीं वजह से दिसम्बर माह में "ऑनलाइन" मनाने का निर्णय लिया था।
इस मौक़े पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० दीपक गुप्ता ने छात्र योगेश को बधाई देते हुए कहाँ योगेश पिछले 3 वर्षों से एन॰एस॰एस॰ कीं और से विश्विधालय को ज़िला स्तरीय ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर विश्विधालय का नाम रोशन करते आ रहा है इसके साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० भारती ने छात्र को बधाई दीं और कहाँ यह विश्विधालय के लिए गर्व की बात हैं की छात्र योगेश विश्विधालय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी सदेव तत्पर रहता है और इसे विजेता बनने पर पूरे विश्विधालय में ख़ुशी की लहर हैं वही कार्यक्रम अधिकारी प्रो० सुशांत यादव ने भी छात्र को बधाई देते कहाँ योगेश विश्विधालय एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक उधारहण के रूप में उभरता आ रहा स्वयंसेवक हैं जो हर प्रतियोगिता व सामाजिक गतिविधियों में आगे रहता हैं हम इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
Previous Post Next Post