पुरस्कार पंचायत समिति पटौदी व  ग्राम पंचायत मिर्जापुर को

बीडीपीओ पटौदी नवनीत कौर को प्रदान किया गया पुरस्कार

 शिवचरण
पटौदी। 
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सम्पूर्ण देश में  पंचायतों के बीच विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और ऐसी पंचायतों को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए है । जो  योजनाओं को भली भांति लागू करते है व  अपने संसाधनों  का बेहतर प्रयोग करती है । यह पुरुस्कार  पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011-12 से राज्य सरकारों , केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा अनुशंसित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष  प्रदान किया जाता है।  यह पुरस्कार प्रति वर्ष 24 अप्रैल को  मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर  पर दिए जाते हैं।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 (मूल्यांकन वर्ष 2019-2020)  05 श्रेणियों के तहत   जिनमे दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार व् उत्कृष्ट ई पंचायत पुरस्कार हैं ) जिनको  पंचायती राज मंत्रालय द्वारा  ऑनलाइन आवेदन  माद्यम से आमंत्रित किये जाते है ।

इस वर्ष जिले की पंचायत समिति पटौदी ने दो श्रेणियों में जिनमे “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 ”  तथा ग्राम पंचायत मिर्जापुर ने उत्कृष्ट  “ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार 2021” प्राप्त किया है  । पुरस्कार राशि पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएफएमएस च् के माद्यम से सीधे पंचायतों के बैंक खातों में जमा करवाई गयी है । शनिवार को यह पुरस्कार विडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम के माद्यम से माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी व् कृषि मंत्री श्री नरेंदर तोमर द्वारा जिले से माननीय उपायुक्त महोदय श्री यश गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अनु, जिला विकास व् पंचायत अधिकारी श्री नरेंदर सारवान की गरिमामयी उपस्थिति में खंड विकास एव पंचायत अधिकारी पटौदी नवनीत कौर को प्रदान किया गया । उन्हें यह पुरस्कार पंचायत समिति पटौदी व  ग्राम पंचायत मिर्जापुर के लिए प्रदान किया गया है।

Previous Post Next Post