गुरुवार से रविवार तक 38 की हुई मौत कुल आंकड़ा 429 पहुंचा

रविवार को मेडिकल हब गुरुग्राम में 3410 पॉजिटिव केस दर्ज

पॉजिटिव केस सहित बढ़ते मौत के आंकड़े बने आतंक का कारण

फतह सिंह उजाला 
गुरुग्राम । सबसे पवित्र और पुण्य के नवरात्र सहित रमजान के अप्रैल माह के दौरान कोरोना कॉविड 19 जिला गुरुग्राम में पूरी तरह से बेकाबू और प्रचंड रूप में सामने आ रहा है । 25 अप्रैल रविवार को जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान पहली बार 11 लोगों की मौत कोरोना कॉविड 19 के कारण होना बताया गया है । यह आंकड़ा एक एक ही दिन में होने वाली कोरोना कोविड 19 से मौत के मामले में हरियाणा की आर्थिक राजधानी , साइबर सिटी सहित मेडिकल हब गुरुग्राम की चिकित्सा सुविधाओं पर बहुत बड़ा सवाल बन गया है । 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल रविवार तक कोरोना कोविड-19 के कारण गुरुग्राम में 38 लोगों की जिंदगी जा चुकी है । इस प्रकार गुरुग्राम में मरने वालों की संख्या 429 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपकरणों से युक्त अस्पताल वाले मेडिकल हब का तमगा टांगे गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के 3410 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जबकि बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 1359 बताई गई है। आर्थिक राजधानी गुरुग्राम के साथ लगते फरीदाबाद जिला में भी रविवार को कोरोना कॉविड 19 के कारण सात लोगों की मौत होना बताया गया है । यहां पर नए केस 1560 दर्ज किए गए हैं ,वही स्वस्थ होने वालों की संख्या बीते 24 घंटे में 522 बताई गई है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 के 10091 सैंपल टेस्ट अथवा जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । वही एक्टिव केस की बात की जाए तो रविवार को जिला गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 25086 एक्टिव केस बताए गए हैं ।ं दूसरी ओर 23982 कोरोना कॉविड 19 के पीड़ित होम आइसोलेशन में रखे गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 92, 769 और 243 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कोविड19 से बचाव के लिए 2591 लोगों को कोविड-19 की पहली डोज और 2526 लोगों को दूसरी डोस दी गई है। जिला गुरुग्राम नहीं अभी तक 103284 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 77769 बताई गई है । बहरहाल कोरोना कॉविड 19 के मामलों को लेकर यहां पॉजिटिव केस और प्रतिदिन बढ़ता मौत का आंकड़ा आम जनमानस के लिए दिमागी और मानसिक आतंक का भी कारण बनता जा रहा है।

Previous Post Next Post