सिटी से बाहर देहात के इलाके में 90 नए मामले दर्ज हुए

देहात-सिटी को मिलाकर एक्टिव केस पहुंच गए 5459 तक

गुरुग्राम में कोविड-19 निकल चुका है अभी तक 369 जान

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
11 अप्रैल 2021, दिन रविवार और इसी रविवार से तीन दिवसीय टीका महोत्सव अर्थात कोविड-19 पर लगाम कसने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया गया । इसके विपरीत रविवार को देहात सहित सिटी को मिलाकर गुरुग्राम में रिकॉर्ड तोड़ 1084 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव नए मामले दर्ज किए गए । संभवत वर्ष 2021 में अभी तक पूरे हरियाणा में सुबे की आर्थिक राजधानी और विश्व पटल पर पहचान बनाने वाले गुरुग्राम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए हैं ।

सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके पटौदी, फरुखनगर और सोहना को मिलाकर 90 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 548 कोविड-19 पीड़ित स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । जिला गुरुग्राम में देहात और सिटी को मिलाकर अभी तक कोविड-19, यहां 369 लोगों की जिंदगी को निगल चुका है। जिस प्रकार से रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा एकदम से एक हजार को पार कर 1084 तक दर्ज किया गया है, यह आने वाले समय में किसी बड़े खतरे का संकेत महसूस किया जा रहा है ।

अप्रैल माह के दौरान प्रतिदिन कोविड-19 के मामले बढ़ने में एक प्रकार से होड़ सी लगी हुई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार 11 अप्रैल को कोविड-19 के लिए सबसे अधिक साफ्ट टारगेट बने हुए पटौदी ब्लॉक में रिकॉर्ड तोड़ 65 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं । इस प्रकार यहां पर अभी तक पॉजिटिव केस की संख्या 50 97 तक पहुंच गई है । साथ लगते फर्रुख नगर ब्लॉक में 3 नए मामले दर्ज हुए और पॉजिटिव केस की संख्या 662 तक सीमित बनी हुई है । इसके विपरीत सोहना ब्लॉक में रविवार को कोविड-19 के 22 नए मामले दर्ज हुए हैं यहां पर अभी तक 2229 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में सिटी और सिटी से बाहर पटौदी, फरुखनगर और सोहना इलाकों को मिलाकर अभी तक 70141 कोविड-19 के मामले की पहचान कर दर्ज किए जा चुके हैं । इसके विपरीत रिकवर केस की संख्या 64223 बताई गई है। जिस प्रकार से अप्रैल माह का पहला सप्ताह समाप्त होते-होते रविवार को देहात और सिटी को मिलाकर गुरुग्राम में कोविड-19 का आंकड़ा 1084 तक बहुत तेजी से पहुंचा है , उसे देखते हुए आने वाले समय में यह संख्या और अधिक बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता ।

Previous Post Next Post