गुरुग्राम में कोविड-19, 371 लोगों की ले चुका है जान

सिटी से बाहर देहात के इलाकों में 65 नए मामले दर्ज

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
वर्ष 2021 , 14 अप्रैल और इस वर्ष का गुरुग्राम जिला में कोरोना कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ 1151 पॉजिटिव केस बुधवार को दर्ज किए गए । यह संख्या वर्ष 2021 में अभी तक की सबसे अधिक पॉजिटिव केस की संख्या 1 दिन में दर्ज की गई है । बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण एक और जिंदगी को कम होना पड़ गया । कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 371 तक पहुंच गई है।

सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में कोविड-19 के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 580 बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिटी से बाहर देहात के लाने वाले इलाकों में शामिल पटौदी ब्लॉक कोरोना कॉविड 19 के लिए एक प्रकार से खुला मैदान साबित हो रहा है । यहां पर बुधवार को 51 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इस प्रकार पटौदी ब्लॉक में अभी तक 5256 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। फरुखनगर ब्लॉक में एक नया मामला सामने आने के साथ ही यहां पर संख्या अब 663 तक कोविड-19 पॉजिटिव की पहुंच गई है । सोहना ब्लॉक में बुधवार को 13 नए मामले सामने आए और यहां अभी तक दर्ज हुए पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2280 तक पहुंच गया है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते करीब 380 दिनों के दौरान जिला गुरुग्राम में सिटी और देहात को मिलाकर 73422 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें से रिकवर होने वाले केस की संख्या 66021 बताई गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा की आर्थिक राजधानी जिला गुरुग्राम में अभी भी 7030 कोविड-19 के एक्टिव के मौजूद बताए गए है।ं जबकि 6577 कोविड 19 से पीड़ितों को होमआईसुलेशन में रखा गया है । दूसरी ओर कोविड-19 से विभिन्न कैटेगरी के 402 पीड़ितों को हॉस्पिटलाइज किया गया है । जिस प्रकार से हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में देहात और सिटी को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की संख्या ऊपर की तरफ चढ़ती जा रही है , यह संख्या का बढ़ना निश्चित रूप से ही चिंतन और मंथन का विषय स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के लिए बनने के साथ एक नई चुनौती भी साबित हो रहा है । 

Previous Post Next Post