चालक औैर परिचालक सहित अनेंको वाहन बाल-बाल बचे

शाहजहांपुर व बावल दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया

गुरूग्राम।  दिल्ली जयपुर हाईवे के जयसिंहपुर खेडा बोर्डर के निकट अप्रोच रोड से लाईन में धीमी गति से चल रहे सैकड़ो वाहनों में से ट्राला अचानक अश्विनी पट्रोल पंप पर जा रही मोहनपुर फीडर से हाई टेंशन विद्युतीय तार टूटने से अचानक गुडगांव से जयपुर की ओर जा रहे हाईवा से टकरा गया । हाईवा से टकराने के उपरांत अचानक हाईवा ट्राले में हुई तेज स्पार्किंग से इंजन में आग लग गई । मामले की नजाकत को देखकर ट्रक चालक परिचालक आग लगते हुए ट्राले से दूर सुरक्षित निकल गए व सैकडो की संख्या में चलने वाले वाहन देखते ही देखते र्फुर हो गए । मौके पर खेडा बोर्डर पर तैनात बावल पुलिस अधिकारी कबूल सिंह ने मय टीम के साथ वाहनों  पर काबू पाकर दमकल वाहन बावल  को सूचित किया । सौभागयवश खेडा बोर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन मे ंउपस्थित भिवाडी शाहजहांपुर दमकल वाहन ने मात्र दो मिनट में पंहुचकर आग पर काबू पाने के भ्रषक प्रयास किए लेकिन भयानक आग पर काबू पाने के लिए सूचना पाकर फोम कैमिकल की बौछारो से बावल दमकल कर्मियों ने ट्राले में भयानक लगी आग पर  काबू पाया  । बडा हादसा होने से टला लेकिन देखते ही देखते लाखों रूपयों का ट्राला स्वाहा हो गया। मौके पर बावल पुलिस प्रभारी धर्मबीर व उपपुलिस अधीक्षक राजेश चेची भयानक  लगी आग की सूचना पाकर मौके का मुआवना करते हुए ।

Previous Post Next Post