गुरुग्राम ब्यूरो।
कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा “माईभारत – एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किए जाने वाले गाँव के होनहार बेटे योगेश चौधरी, जो मिलकपुर निवासी श्री जीतराम चौधरी व श्रीमती सुमन देवी के पुत्र हैं, के सम्मान की खुशी में आज पूरे मिलकपुर गाँव में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मिलकपुर युवा संगठन और दैनिक योग करने वाले नन्हे बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर “भारत माता की जय” और "योगेश तुम पर गर्व है" व “योगेश चौधरी जिंदाबाद” के नारों से पूरा गाँव गूंज उठा । ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया।
गाँव के वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा, “आज हमारे गाँव के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है। जिस गाँव का नाम पहले लोग मुश्किल से जानते थे, आज योगेश चौधरी ने उसे राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जब नीयत साफ़ और लगन सच्ची हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।” केवल 26 वर्ष की उम्र में, योगेश चौधरी दक्षिण हरियाणा के सबसे युवा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बन गए हैं। वे पिछले चार वर्षों से लगातार रक्षा मंत्रालय के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर हरियाणा का नाम राष्ट्रपटल पर रोशन कर चुके हैं। योगेश चौधरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा और भोजन, रक्तदान, अंगदान, महिला सुरक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण पौधारोपण और युवा सशक्तिकरण जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई रही है।
गाँव के लोगों ने बताया कि योगेश चौधरी कल राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त करेंगे और 12 अक्टूबर को अपने पैतृक गाँव लौटेंगे, जिस दिन इलाके की सरदारी एवं सर्वसमाज के साथ युथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। आज मिलकपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पटौदी क्षेत्र में खुशी की लहर है। गाँव के युवाओं ने बताया कि हम पुरस्कार वितरण का लाइव प्रसारण देखेंगे और ये पल हम सब के लिए गर्व का पल होगा