श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण टीम को सौंपा चेक

स्वर्गीय सीताराम सिंगला भी हमेशा समाजसेवा में रहे

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपनी ओर से आहुति डालते हुए गुरुग्राम के एमएलए सुधीर सिंगला की माता  श्रीमती कमला देवी ने 51 हजार रुपए की राशि का चेक दिया है। यह चेक उन्होंने श्रीराम मंदिर जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत उनके निवास पर पहुंची राम सेवकों की टीम को सौंपा।  

एमएलए सुधीर सिंगला के निवास पर पहुंचे राम भक्तों को तिलक किया गया।  सुधीर सिंगला, उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंगला, श्री सुनील सिंगला व उनकी पत्नी अर्चना सिंगला व अन्य परिवारजनों ने राम भक्तों का स्वागत किया। जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। एमएलए सुधीर सिंगला ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सीताराम सिंगला जी हमेशा समाजसेवा में लगे रहे। सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने सदा जनसेवा की। जनसेवा की भावना उन्हें अपने बुजुर्गों से ही विरासत में मिली है। अब उनकी माता जी श्रीमती कमला देवी ने श्रीराम मंदिर निर्माण में 51 हजार रुपए की राशि भेंट करके परिवार और समाज को दान का संदेश दिया है। विधायक ने कहा कि हम सबको मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करना है। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं होगा, बल्कि यह ऐतिहासिक कार्य होगा। पर्यटन का बड़ा केंद्र होगा। हम सबको मंदिर निर्माण के बाद इस बात का गर्व होगा कि हमारा भी निर्माण में सहयोग है।
 
इस मौके पर विधायक की माता जी श्रीमती कमला देवी ने श्रीराम मंदिर कार सेवा की यादें भी सांझा की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने का सपना उनके सामने सच हो रहा है। उन्हें आज भी वह दिन याद आता है जब उनके पति श्री सीताराम सिंगला जी कार सेवक बनकर श्रीराम जी की सेवा में लगे थे। इस अवसर पर महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, विभाग कार्यवाह हरीश, वेद मंगला, अनिल कश्यप, अजीत, संजीव, अनिल, अमन, अशोक दिवाकर, महावीर भारद्वाज, सुशील सौदा, विनोद, समाजसेवी एवं श्री सिद्धेश्वर मंदिर, स्कूल के महासचिव रामअवतार गर्ग, समाजसेवी एवं सेक्टर-15 पार्ट-2 आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान अमित गोयल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Previous Post Next Post