उत्कृष्ट सेवा मेडल चीफ वार्डन मोहित शर्मा प्राप्त करेंगे

श्रेय सिविल डिफेंस गुरूग्राम की पूरी टीम को दिया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । 
हरियाणा के इतिहास में पहली बार नागरिक सुरक्षा विभाग की झोली में राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा मेडल आया है। यह पुरस्कार नागरिक सुरक्षा विभाग गुरूग्राम की ओर से चीफ वार्डन मोहित शर्मा प्राप्त करेंगे। ध्यान रहें कि सिविल डिफेंस की टीम ने कोरोना संक्रमण के दौरान ना केवल जरूरतमंद लोगों की मदद की बल्कि लाॅकडाउन में भी समर्पण भाव से जनहित में कार्य किया।
 
कोरोना काल में नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा किए गए कार्यो की आज ना केवल प्रदेश में बल्कि देशभर में प्रशंसा हो रही है। संकट की इस घड़ी में सिविल डिफेंस ने दिन-रात लोगों की मदद की और प्रवासी नागरिकों को फूड पैकेट बांटने का काम किया। सिविल डिफेंस की कार्यप्रणाली को जिला प्रशासन द्वारा भी काफी बार सराहा जा चुका है। जिला प्रशासन ने मोहित शर्मा व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इसी तत्परता से काम करने के लिए प्रेरित किया। उधर मोहित शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय सिविल डिफेंस गुरूग्राम की पूरी टीम को दिया।

Previous Post Next Post