नवनियुक्त जाटोली मंडी चौकी इँचार्ज संदीप तंवर का किया स्वागत

शिवचरण
पटौदी। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व प्रगतिशील संस्था के पदाधिकारी मास्टर सुरेंद्र चौहान व रवि चौहान जो पिछ्ले कई वर्षों से भ्रष्टाचार के विरुध लड़ रहे है उन्होने हेली मन्डी मे नवनियुक्त चौकी इँचार्ज का बुके दे कर किया हार्दिक अभिनँद्न एवं स्वागत

इस अवसर पर मास्टर सुरेंद्र ने चौकी प्रभारी को विश्वास दिलाया के हमारी संस्था पुलिस के साथ मिलकर अपराध को रोकने मे मदद करती है व हर सहयोग के लिए तत्पर आगे रहती है.. 

मिलनसार चौकी प्रभारी संदीप तंवर ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया औऱ बताया की आम जनता का सहयोग पुलिस के लिए बहुत मायने रखता है ख़ाशकर सामाजिक संघठनों का औऱ सामाजिक लोगों का। 
Previous Post Next Post