पद उन्नत होने पर क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
फतह सिंह उजाला
पटौदी। नगरपालिका हेलीमंडी जाटौली के सचिव संजय रोहिल्ला की पद उन्नति हो गई है। वह अब कार्यकारी अधिकारी के रुप में हेलीमंडी जाटौली पालिका में कार्य करेंगे। उनकी पद उन्नति पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड गई है। उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
संजय को नगरपालिका फर्रूखनगर के पूर्व चेयरमैन हरीचन्द सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेश चन्द गुरावलिया, पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, जय भगवान सैनी , पूर्व उप प्रधान माया शर्मा, सोनू यादव खेड़ा खुर्रमपुर, पार्षद मुरारी लाल सैनी, सोनू सैनी, बलजीत रैनी, दीपक यादव, शिव लाल यादव, कालू बसंल , हीरा लाल सैनी, किशन लाल सैनी, कालू राम सैनी, धर्मपाल सैनी, रोहताश सैनी आदि ने हेलीमंडी सचिव संजय रोहिल्ला को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आपने सचिव पद पर रहते हुए हेलीमंडी शहर के विकास, सफाई व्यवस्था, जाम से मुक्ति आदि कार्यों को बहुत ही सरहानीय ढ़ग से निभाया है। यह संजय रोहिल्ला की मेहनत और सच्ची लगन का परिणाम है । उन्होने बताया कि संजय रोहिल्ला ने फर्रूखनगर नगरपालिका के सचिव पद पर रहते हुए अच्छा कार्य किया था । संजय रोहिल्ला ने बताया कि वह सरकार के आगामी आदेशों तक हेलीमंडी जाटौली शहर की भगवान रुपी जनता की सेवा करते रहेंगे।