फतह सिंह उजाला
पटौदी। खंड के गांव मुशैदपुर में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते गले में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। हत्या का कारण कोरोना काल में लगाए गए लोक डाउन के चलते नौकरी चले जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव की जांच जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुरु ग्राम भेज दिया और परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरु कर दी। परिजनों की माने तो मृतक 46 वर्षीय होशियार जो कि किसी प्राइवेट कम्पनी में कार्य करता था। लोक डाउन में उसकों नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके चलते वह मानसिक रुप से परेशान था कि इस महंगाई के दौर में परिवार का गुजारा कैसे होगा। यहीं बात उसकों परेशान कर रही थी। बुधवार सुबह उसने अपने प्लाट में फांसी का फंदा लगा कर जीवनलीला समाप्त कर ली।