दो लैपटॉप एक प्रिंटर पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
 थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में भावेश कुमार स्योजीबाई दङुक निवासी गांव जुङवङली थाना गीर गढडा जिला गीर सोमनाथ (गुजरात) हाल किरायेदार गली नंबर 3 रत्न विहार, गुरुग्राम ने हाजिर थाना आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि कोनक्रेन्स कंपनी मे इन्जीनियर का काम करता है। दिनाँक 10.08.2020 को यह गुजरात गया था और 31.08.2020 को यह वापिस आया। वापिस आने के बाद इसने देखा कि इसके घर से स्कुटी, 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 01 रुम हीटर व 01 प्रेस नही मिले। जिन्हें कोई नाम पता ना मालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया।

शिकायत पर थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अभियोग में उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उक्त अभियोग में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले निम्नलिखित 02 शातिर आरोपियों को दिनाँक 08.10.2020 को दौलताबाद चैक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। दोनों की पहचान आकाश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी  न्यू रोशनपुरा, थाना नजफगढ़, न्यू दिल्ली, दीपक पुत्र हरिराम निवासी  न्यू रोशनपुरा, द्वारका, दिल्ली के रूप में की गई।



Previous Post Next Post