कॉलेजों में आवेदन के लिए दोबारा 13 अक्टूबर से खुलेगा पोर्टल
गुरुग्राम ब्यूरो।
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट 13 अक्टूबर से दोबारा एडमिशन पोर्टल छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए खोलने जा रहा है। पहली और दूसरी मेरिट सूची के बाद खाली बची सीटों के लिए यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सेक्टर 14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन नोडल अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि शुक्रवार को डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिसके तहत दो कटऑफ सूची के बाद ओपन मेरिट लिस्ट काउंसलिंग के लिए दोबारा से पोर्टल खोला जाना है। जिसने बची हुई सीटों के लिए आवेदन होगा। दरअसल, पहले चरण में 12 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 13 को ओपन मेरिट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 14 से 21 अक्टूबर के मध्य होगा।
इसके बाद 22 अक्टूबर को मेरिट सूची तैयार की जाएगी और 23 अक्टूबर को मेरिट सूची डिस्प्ले होगी। 23 से 26 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के साथ छात्र अपनी फीस समिट कर पाएंगे। दूसरी ओपन मेरिट लिस्ट के लिए 27 अक्टूबर को लिस्ट तैयार की जाएगी और 28 अक्टूबर को दूसरी ओपन लिस्ट जारी होगी।