शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान प्राप्तकर अभिभूत हुए शिक्षक

गुरूग्राम विकास मंच ने 32 विभूतियों को किया सम्मानित

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी के विधायक एडवाकेट सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना गुरु के जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। दुनिया को सही दिशा शिक्षकों द्वारा ही दी गई है। बड़ी से बड़ी लड़ाई हम मार्गदर्शक गुरू के द्वारा ही जीत पाते हैं।  आज बेहद खुशी हो रही है कि जिला के बेहतरीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज गुुरुजनों को सम्मानित करके स्वयं को भी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। शनिवार को विकास मंच की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस  कार्यक्रम में 32 शिक्षकों का सम्मान किया गया, जो कि अपने सेवाकाल में भावी पीढ़ी में शिक्षा और संस्कारों का समावेश कर रहे हैं।

नवीन गोयल ने  कहा कि बिना गुरू के ज्ञान नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि गुडगांव विकास मंच द्वारा यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी। 2021 में हम इसे बड़े स्तर पर मनाएंगे। जिसमें सभी स्कूलों के पांच.पांच शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। जिससे हमारे शिक्षकों का मान और सम्मान बढे। लॉकडाउन के दौरान हमारी संस्था के द्वारा किए गए कार्य आम जन तक पहुंच रहे हैं।

पूर्व कुलपति डॉण् अशोक दिवाकर ने कहा कि हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है। एक शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज की रचना कर सकता है। पढ़ाई हमारी कोई भी व्यक्ति छीन नहीं सकता। इसलिए हमें हमेशा पढना चाहिए। द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के निदेशक कर्म योगी रवि कालरा ने कहा कि जीवन में सफल ऊंचाइयों को वही व्यक्ति छू सकता है जो दृढ़ निश्चय से आगे बढ़े। हमें अपना जीवन मानवता के लिए लगाना चाहिए। एडवोकेट राहुल भारद्वाज ने कहा कि माता.पिता ही जीवन के प्रथम गुरु होते हैं। उसके बाद गुरुजनों की छत्रछाया में जाकर असली ज्ञान प्राप्त होता है।


शिक्षक दिवस के मौके पर बेस्ट प्रिंसिपल सुमन शर्मा, डा. एसडी कुसुम, नैंसी शर्मा, संगीता दास, कीर्ति मदानए, डा. श्याम राघव, नीति कौशिक, डा. अनु यादव को सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया। बेस्ट टीचर का खिताब डॉ रजनी शर्मा, डॉ् शशी राज, रत्ना जैन, मनोज कुमार शर्मा, गीता शर्मा, कविता सपड़ा, ललिता नागपाल, प्रतिभा, समिता यादव, आराधना, सबिता रानी मिश्रा, रीना भारती, दिशा कक्कड़, मंजूषा धवन, योगेश भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार, निर्मल भारद्वाज, हरषू शर्मा व पवन शर्मा को दिया गया। सम्मान स्वरूप सभी को एक-एक स्मृति चिन्ह डुबकी ग्रंथ, रामचरितमानस, सैनिटरी आईटम्स और जूट बैग भेंट किए गए।

समाजसेवी एवं भाजपा के जिला सचिव नवीन गोयल,  विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति डा अशोक दिवाकर, अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा, अखिल भारतवर्षी श्री चैरसिया ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा एडवोकेट, राहुल भारद्वाज एडवोकेट, फिल्म अभिनेता राज चैहान उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को  दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कहा कि गुरूग्राम विकास मंच द्वारा अच्छे व्यक्तित्व को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त करता रहा है। खुशी महसूस हो रही है कि शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं। इस अवसर पर जितेंद्र कौशिक एडवोकेट, योग्य जमदग्नि एडवोकेट, मिसेज हरियाणा रितु कटारिया, यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मल्होत्रा, श्रीराधा कृष्ण गौशाला संचालिका सविता कटारिया, राहुल पांडे, राजीव श्योराण, उद्योगपति राजीव पाराशर आदि मौजूद थे।

Previous Post Next Post