चुनाव में बीजेपी सरकार के खिलाफ था जनादेश

दौहली संघर्ष समिति अपना संघर्ष जारी रखेगी


फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  गुरुवार को हल्का बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स फर्रूखनगर स्थित दोहली संघर्ष समिति के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे । क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनका फूल मालाओं व पगडी बांध कर स्वागत किया।  

समिति के संस्थापक कृष्ण शर्मा पातली व प्रदेश  अध्यक्ष राजवीर शर्मा सैहदपुर से विचार विर्मश के बाद कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है । प्रदेश की जनता ने विस चुनाव में बीजेपी सरकार के खिलाफ जनादेश दिया था । लेकिन जोड़तोड़ की राजनीति के कारण गठबधन की सरकार बनी । चुनाव के समय जनता से किये वायदो पर सरकार खरी नही उतरी है । जनता अपने आपकों ठगा सा महसूस कर रही है । उन्होने  दोहली संघर्ष समिति के संस्थापक व अध्यक्ष से विचार विमर्श किया करने बाद  आगे की रणनीति तैयार की और आश्वासन दिया कि दोहली संघर्ष समिति अपने हकहकुक की लड़ाई में किसी प्रकार की कसर नही छोड़ेगी ।  पूरे प्रदेश में जिला  उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व माननीय राज्यपाल को ज्ञापन देंगे । ताकि सरकार से अधिकार की लडाई लड़ सके ।


Previous Post Next Post