60 हजार लेकर गाड़ी देने से किया इंकार

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
ओलेक्स से गाड़ी की खरीद-फरोख्त करना एक व्यक्ति को उस समय मंहगा साबित हो गया जब गाड़ी की आड में 60 हजार रुपए खाते में डलवा लिए और गाडी भी नहीं दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।  

पुलिस को दिए बयान में मीनू पत्नी संजय कुमार निवासी कमल विहार दिल्ली ने बताया कि अप्रैल 2020 में उसके पति संजय ने ओलेक्स पर दिल्ली नंबर गाडी सेवरलेट गाडी पसंद की थी। फोन करने पर गाडी मालिक से बात हुई तो उन्होंने 8 अप्रैल 2020 को गांव सुल्तानपुर के ओम ढाबा के समींप बरेंद्र सिंह निवासी बजाना कला जिला सोनीपत मिला। उसने अपनी गाडी दिखाई । उसके पति ने अपने मोबाईल से बिरेंद्र के बैंक खाते में 10 हजार रुपए डाल दिए। कुछ दिनों बाद बिरेंद्र ने फोन करके बताया कि गाडी आकर ले जाओं और रुपए खाते में डाल दो। उसके पति ने 50 हजार रुपए और खाते में डाल दिए। जब वह गाडी लेने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे तो वह नहीं आया और फोन पर सम्पर्क किया तो गाडी देने से मना कर दिया।


Previous Post Next Post