वितीय साक्षरता अधिकारी पुनपाल सेवानिवृत्त
अब बुद्धिमता विकास कार्यक्रम एस्सेसमेन्ट अधिकारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में कार्य करने वाले वरिष्ठ प्रबंधक पुन्यपाल 2015 में सेवानिवृत हुए थे। परन्तु समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए पटोदी क्षेत्र में वितीय जानकारी देने के लिए वितीय साक्षरता कार्यक्रम से स्वयं को जोड़ लिया।
अब सेवा के क्षेत्र में पांच साल की दूसरी सफल पारी पूरी करने के बाद आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पटोदी में उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के चलते ही पुनपाल जी को ग्रामीण विकासव स्वम् रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की राष्ट्रीय अकैडमी में दोबारा से बुद्धिमता विकास कार्यक्रम एस्सेसमेन्ट अधिकारी के तौर परं नियुक्त कर दिया।
इस अवसर पर अग्रणीय जिला मुख्य प्रबंधक पी आर गोदारा, रुडसेट के निदेशक श्री संजय धींगड़ा जी, पी एस संधू जी क्षेत्रीय अधिकारी के के यादव जी बरिष्ठ प्रंन्धक क्षेत्रीय कार्यालय सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक विजय चैहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मुदगिल मधुसूदन शर्मा सतपाल चैहान, व अन्य प्रबधक महोदय उपस्थित थे ।इस सभी अधिकारियों ने पुनपाल जी को तीसरी पारी के लिए पुनः बधाई दी।
अब बुद्धिमता विकास कार्यक्रम एस्सेसमेन्ट अधिकारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में कार्य करने वाले वरिष्ठ प्रबंधक पुन्यपाल 2015 में सेवानिवृत हुए थे। परन्तु समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए पटोदी क्षेत्र में वितीय जानकारी देने के लिए वितीय साक्षरता कार्यक्रम से स्वयं को जोड़ लिया।
अब सेवा के क्षेत्र में पांच साल की दूसरी सफल पारी पूरी करने के बाद आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पटोदी में उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के चलते ही पुनपाल जी को ग्रामीण विकासव स्वम् रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की राष्ट्रीय अकैडमी में दोबारा से बुद्धिमता विकास कार्यक्रम एस्सेसमेन्ट अधिकारी के तौर परं नियुक्त कर दिया।
इस अवसर पर अग्रणीय जिला मुख्य प्रबंधक पी आर गोदारा, रुडसेट के निदेशक श्री संजय धींगड़ा जी, पी एस संधू जी क्षेत्रीय अधिकारी के के यादव जी बरिष्ठ प्रंन्धक क्षेत्रीय कार्यालय सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक विजय चैहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मुदगिल मधुसूदन शर्मा सतपाल चैहान, व अन्य प्रबधक महोदय उपस्थित थे ।इस सभी अधिकारियों ने पुनपाल जी को तीसरी पारी के लिए पुनः बधाई दी।