जरूरी सामानों की दुकानों के अलावा सभी दफ्तर व दुकानें बंद रहेंगी।

मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। ऐसे में एहतियातन प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को सभी दफ़्तर व दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। 

प्रदेश गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार व रविवार को जरूरी सामानों की दुकानों के अलावा सभी दफ्तर व दुकानें बन्द रहेंगी।

अनिल विज ने कहा, “राज्य में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों और दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी दफ्तर और दुकानें इस संदर्भ में अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।”

गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई है जबकि करीब 600 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
Previous Post Next Post