मंदिरों को जन्माष्टमी के बाद खोलने को सीएम की हरी झंडी

केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल से रविवार को गुरुग्राम के केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर खोले जाने को लेकर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जन्माष्टमी के बाद मंदिरों को नियमों का पालन करने की हिदायतों के साथ खोल दिया जाएगा। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों को खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री ने विचार करने की बात कही।

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुरुग्राम के 52 मंदिरों की शिरोमणि सभा श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा का प्रतिनिधिमंडल सुरेंद्र खुल्लर की अगुवाई, मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी के प्रयासों से मिलने के लिए पहुंचा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि गुरुग्राम के सभी धार्मिक स्थल जल्द खोले जाएं। साथ ही सभी मंदिरों को उचित आर्थिक सहायता भी दी जाए। बोधराज सीकरी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक-एक बात को बड़े ध्यान से सुना और तुरंत गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री को कॉल करके आदेश दिए कि जन्माष्टमी के बाद सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सरकार सूचनाओं का पालन करते हुए मंदिर खोले जाएं।  

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि मंदिर वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सभी मंदिरों के बिजली के बिल माफ किए जाएं। इस पर भी मुख्यमंत्री ने गौर करने की बात कही। सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछेक मंदिरों का खर्चा चलाने के लिए मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी का भरपूर सहयोग रहा है। कोरोना काल के दौरान गरीबों को निशुल्क राशन बांटने में भी पूर्ण सहयोग दिया। प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार द्वारा श्री राम मंदिर के शिलान्यास की मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई दी। अध्यक्ष सुरेंद्र खुल्लर ने पुराने शहर की गंभीर समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उन्होंने जल्दी समाधान के लिए पूर्ण आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में गीता भवन एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के महासचिव उदयभान ग्रोवर, गीता भवन मंदिर के महासचिव देवराज आहुजा, केंद्रीय सभा के प्रवक्ता बालकिशन खत्री, कृष्ण मंदिर अर्जुन नगर के अध्यक्ष सुभाष खत्री, गजेंद्र गोसाई अध्यक्ष श्री बालाजी हनुमान मंदिर शिवाजी नगर, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट मुख्य पदाधिकारी श्री श्याम जी मंदिर न्यू कॉलोनी, रणधीर टंडन एवं सहगल मुख्य पदाधिकारी श्याम जी मंदिर, चंद्रभान नागपाल एवं ओम प्रकाश ग्रोवर, वरिष्ठ पदाधिकारी राम मंदिर, प्रताप नगर, अशोक गेरा, कार्यकारी अध्यक्ष उदय भान देवी मंदिर भीमनगर, किशोरी डूडेजा महासचिव कृष्ण मंदिर भीम नगर, डीपी ओझा प्रधान  सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 56 मौजूद रहे।

Previous Post Next Post