ऑनलाइन टैलेंट खोज़ने की तलाश।
मनीषबलवान सिंह जांगड़ा, हिसार
कोरोना संकट के चलते जब सभी विश्विद्यालयों व संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है तो ऐसे में क्यों न ऑनलाइन ही टैलेंट की खोज़ की जाए। इसी की पहल करते हुए हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन डायरेक्टरेट युथ वेलफेयर(डीवाईडब्लू) डिपार्टमेंट द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल भी उपस्थित रहेंगे।
सुबह 11 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन।
डीवाईडब्ल्यू विभाग की तरफ से सम्बंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों से गीत की वीडियो व ऑडियो ऑनलाइन मांगी गई है। अभी तक 42 विद्यार्थियों की तरफ़ से आवेदन आये हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 8 अगस्त को 11 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका में उच्च कोटि के संगीतज्ञ मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम डीवाईडब्ल्यू विभाग द्वारा गायन विधा के लिए बनाये गए कल्चरल क्लब सरगम की तरफ से करवाया जाएगा। कार्यक्रम में (डीएसडब्ल्यू)डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सरोज, डीएसडब्ल्यू निदेशक अजित सिंह, कल्चरल सुपरवाइजर गुरप्रीत कौर सैनी भी मौजूद रहेंगी।