आईजीयू में फाइव ईयर एम कॉम ऑनर्स,बीएचएमसीटी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

18 अगस्त से अंतिम वर्षकी परीक्षाएं

रेवाड़ी ब्यूरो। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय
मीरपुर में 5 ईयर एमकॉम ऑनर्स
इंटीग्रेटेड कोर्स एवं बैचलर ऑफ 
होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग 
टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) में 
प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई 
है| दोनों ही कोर्स में शैक्षणिक 
योग्यता 12वीं (10+2) है| 
इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 
करना होगा| 6 अगस्त 2020 
से आवेदन हो जाएंगे| आवेदन 
करने की अंतिम तारीख 18 
अगस्त होगी| प्रथम मेरिट लिस्ट
20 को, दूसरी 26 अगस्त को, 
तीसरी 31 अगस्त को और चौथे 
एवं अंतिम मेरिट लिस्ट (यदि
आवश्यकता पड़ी तो) 3 सितम्बर 
को लगाई जाएगी| इन तारीखों 
के बीच की अवधि मेरिट लिस्ट
में चयनित विद्यार्थियों के द्वारा
ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस 
जमा करवाने के लिए उपलब्ध
रहेगी| प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित 
विवरणिका (इनफॉरमेशन 
ब्रोशर) एवं विस्तृत दिशानिर्देश 
विश्वविद्यालय की वेबसाइट 
www.igu.ac.in पर उपलब्ध
है|वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण
निर्णय के अंतर्गत विश्वविद्यालय
शैक्षणिक विभाग (यूटीडी) एवं 
संबंधित कॉलेजों में स्नातक एवं 
स्नातकोत्तर कोर्स के अंतिम वर्ष
की सभी परीक्षाएं 18 अगस्त से 
कराए जाने की घोषणा की है| 
इससे संबंधित डेटशीट शीघ्र ही
जारी कर दी जाएगी|
Previous Post Next Post